देर शाम मढई पहुंचे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरी और चूरना में दीदार किए वन्य प्राणी जीवन के और लगाया बरगद का पौधा कल घूमेंगे मढई
![](https://neelamtiwari.com/wp-content/uploads/2023/04/fb_img_16184864182029074124240876321766.jpg)
मुख्यमंत्री सपरिवार पहुंचे बोरी और चूरना और फिर मढई
मढई में भी व्यवस्था मुकम्मल अधिकारी मुस्तैद
” कोर क्षेत्र में भी दिखलाई पड़ रहे हैं बाघ “
सोहागपुर । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बोरी और चूरना इलाके में मुख्यमंत्री का सपरिवार आगमन हो चुका है यह उनका निजी और पारिवारिक द्वारा बताया जा रहा है
इस सिलसिले में में मढई भी अलर्ट पर है यहां पर भी उनके आगमन की संभावना को देखते हुए अधिकारी कर्मचारी सतर्क है । आज सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ जंगल के रास्ते चूरना से मढई पहुंच चुके हैं उनका रात्रि विश्राम मढई में होगा सुबह जंगल सफारी का कार्यक्रम है
मुख्यमंत्री यहां एस.टी.आर में रविवार सोमवार की छुट्टियां मनाने आए हैं यह चर्चा आम हो चुकी है ।
पता चला है कि गई रात उन्होंने बोरी रेंज के चूरना और थपाड़ा गांव में बिताई । बोरी रेंज में उन्होने बारहसिंघा के भी दीदार किए ।
यहां मढई की अपेक्षा बाघ ज्यादा आसानी से दिख जाते हैं क्योंकि यह समतल क्षेत्र है
जबकि मढई के पहाड़ी क्षेत्र में बाघ दर्शन उतना आसान नहीं रहता है
हालांकि बफर जोन में यह परेशानी नहीं जाती क्योंकि समतल होने के कारण यहां भी आमतौर पर बाघ दिखलाई पड़ जाता है ।इन दिनों यहां एक बाघिन काफी सक्रिय दिखलाई पड़ रही और वह एक दो शिकार भी कर चुकी है
![](https://neelamtiwari.com/wp-content/uploads/2023/04/fb_img_16813282537806199147475359947066.jpg)
हाल ही में स्थानीय पर्यटक प्रशांत जायसवाल के कैमरे में साइटिंग के दौरान कला बाजियां खाती और शिकार के बाद हरी-भरी घास का लुफ्त उठाती बाघिन कैद चुकी है ।
सूत्रों के मुताबिक उसने एक गाय और एक बायसन का भी शिकार किया है जिससे वह प्रफुल्लित नजर आ रही है । पर रिहायशों के आसपास देखे जाने के कारण
ग्रामीणों में भय का वातावरण भी बना हुआ है वन विभाग वहां सतर्कता बरत रहा है
बहरहाल मध्य प्रदेश के पुनः टाइगर स्टेट घोषित होने के साथ देश के दूसरे सबसे बड़े टाइगर रिजर्व का ओहदा पाने के बाद सतपुरा टाइगर रिजर्व पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निजी तौर पर आगमन हुआ है
जिस वजह से आगे अधिकारी कर्मचारी भी प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं । एस टी आर के संचालक कृष्णमूर्ति सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में सक्रिय है
सोहागपुर में एसडीओ संदेश माहेश्वरी ने मढई में अधीनस्थ सहयोगियों के साथ व्यवस्था संभाल रखी है
![](https://neelamtiwari.com/wp-content/uploads/2023/04/fb_img_16813282683722596954422211920977.jpg)
![](https://neelamtiwari.com/wp-content/uploads/2023/04/20230417_1845493589323600428276370.jpg)
चूरना में मुख्यमंत्री ने रोपा बरगद
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सतपुरा टाइगर रिजर्व के चूरना में बरगद का पौधा रोपा
इस अवसर पर उनके साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के संचालक एल कृष्णमूर्ति उपसंचालक संदीप फैलोज वरिष्ठ वन अधिकारी राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद थे ।
![](https://neelamtiwari.com/wp-content/uploads/2023/04/img-20230417-wa00298994498385334423170-1024x682.jpg)