मढ़ई में एक साथ तीन शावकों सहित बाघिन को देखकर। पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बड़ी देर तक खेलते लड़ियाते बाघ शावकों को निहारते रहे पर्यटक
सोहागपुर । मढई पहुंचे पर्यटकों के लिए आज का दिन बड़ा खास और खुशगवार रहा सुहाने मौसम के चलते अपने तीन शावकों के साथ विचरती टी 62 बाघिन को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित और हर्षित हुए।
किल्लोल करते बाघ शावको को देखकर पर्यटकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था
उन्हें एक साथ चार बाघों को आपस में खेलते लड़ियाते हुए देखने का दुर्लभ अवसर मिला था जो कि आमतौर पर नहीं मिलता और पार्क प्रबंधन भी इस नजारे को देखकर बेहद खुश नजर आया
एक सवाल के जवाब में इस सिलसिले में जानकारी देते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि आज फायर लाइन वाली बाघिन
टी 62 ने लगभग नौ दस जिप्सियों में सवार पर्यटकों को बड़ी देर तक और इत्मीनान से अपने तीन शावकों सहित दीदार कराऐ । जिससे पर्यटक बेहद प्रफुल्लित नजर आए