| | |

मंढ़ई में नौकायन के दौरानबाघ शावकों का खिलवाड़ देख मंत्र मुग्ध हुऐ पर्यटक

सोहागपुर की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली मढई में बढ़ती तपिश के साथ पर्यटकों को जलाशयों के आसपास नजारे भी अद्भुत अनूठे दिखलाई पड़ रहे हैं जिससे उनका यहां आना सार्थक सिद्ध हो रहा है ।
मंढ़ई के सहायक संचालक अंकित जामोद बताते हैं कि
बढ़ती तपन के कारण वन्य प्राणी आम तौर पर जल स्रोतों के आसपास दिखलाई पड़ रहे हैं
आज सुबह ही नौकायन के दौरान तवा देनवा  के बैक वाटर में नेचुरलिस्ट प्रशांत ने पर्यटकों को आपस में मस्ती और खिलवाड़ करते हुए  बाघ शावकों की दीदार कराऐ तो पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस अद्भुत नजारे को प्रशांत सहित कई पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया।   

साझा करें

Similar Posts