पिस्तौल लेकर घूम रहा आरोपी पुलिस ने पकड़ा, गोहनादेह रैयत से गांजे के 27 पौधे किये जप्त
सोहागपुर
विधानसभा चुनाव के कारण जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ,एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र के निर्देशन में तथा एसडीओपी एसडीओपी संजू चौहान, टी आई चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहनादेह रैय्यत गांव में ओंकार बट्टी पिता गोरेलाल के बाड़े से गांजे के 27 छोटे बड़े हरे पौधे जप्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने तारबाहर तिलकवार्ड क्षेत्र में गुंजन भवन के पास से कैलाश नागवंशी उर्फ के.के. पिता लखनलाल नागवंशी उम्र 32 वर्ष के कब्जे से एक देशी पिस्टल ,एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ी है।जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान 5 स्थाई वारंटी को भी पकड़कर कार्यवाही की गई है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक शहजाद खान, उप निरीक्षक प्रवीण यादव ,सहायक उप निरीक्षक दीपक पारासर, प्रधान आरक्षक प्रकाश चौहान, अनिल पाल, मनोज सोनी आरक्षक मोहसिन खान, दुर्गाप्रसाद सरयाम, गुरुप्रसाद सरयाम, अर्जुन मौर्य एवं मनीष कपाले शामिल थे।