|

परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सोहागपुर में डोल ग्यारस


कोरोना काल के बाद पहली बार लौटे सामूहिक खुशियां और हर्षोल्लास ।

इंदौर की अनंत चौदस जबलपुर का दशहरा और सोहागपुर की डोल ग्यारस प्रसिद्ध थी पूरे मध्यप्रदेश में

सोहागपुर । सोहागपुर में डोल ग्यारस लगभग सवा 100 वर्षों से मनाई जा रही है परंपरा का निर्वहन करते हुए कल भी डोल ग्यारस पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन नगर में संपन्न हुए
पूरी रात आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों का आवागमन जारी रहा इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत एवं समस्त पार्षद और नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेता यशवंत पटेल आदि उपस्थित थे अखाड़े बाजी में खुद  नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी ने शानदार लाठी का प्रदर्शन किया जो सराहा भी गया

नवनिर्वाचित नगर पंचायत उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी अखाड़े में लाठी का प्रदर्शन करते हुए
मोहल्ले मोहल्ले घरों घर डोल पूजते हुए श्रद्धालु नागरिक


सुबह तक रामसत्ता चलती रही देर रात तक के लोगों ने डोल ग्यारस पर मेले का आनंद लिया डोल ग्यारस पर विभिन्न मंदिरों से सजाए गए डोल निकले जिसमें भगवान श्री कृष्ण विराजमान थे और पलक नदी किनारे भगवान श्री कृष्ण का जल बिहार हुआ इस अवसर पर मोहल्ले मोहल्ले डोल पहुंचे और घरों घर उनकी भक्त जनों ने पूजा अर्चना की


बिहारी चौक पर आदिवासियों द्वारा डंडा नृत्य का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है इसमें बड़ी संख्या में लोग शिरकत करते है
पुराने थाने के पीछे रामसत्ता का आयोजन किया जाता है इसमें भी बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग शिरकत करते हैं कभी-कभी रामसत्ता दो-तीन दिन तक जारी रहती है ।
डोल ग्यारस समिति के अध्यक्ष  चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से  कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नागरिक एकजुट हुए थे ।
और जिसमें भी  मास्क और सोशल डिस्टेंस पूरी तरह नदारद दिखाई दिए अन्यथा कोरोना के खौफ  की वजह से सामूहिक हर्षोल्लास  और खुशियां नरदात हो चुकी थी

डोल ग्यारस पर सोहागपुर खचाखच
डोल में विराजमान भगवान श्री कृष्ण का घरों घर पूजन हुआ

उल्लेखनीय है कि एक जमाने मे इंदौर की अनंत चौदस
जबलपुर का दशहरा और सोहागपुर  की डोल ग्यारस समूचे मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध थी और लोग इन्हें देखने आया करते थे ।
एसडीएम अखिल राठौर एसडीओपी मदन मोहन समर टीआई विक्रम रजक आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सफल बनाने में  जुटे रहें ।
नगर पंचायत के सीएमओ दीपक जिस है रामगोपाल चोरो केसरी सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित परसाई संजय प्रसाद  आदि अपनी टीम के साथ सारी रात व्यवस्था बनाते नजर आए

आकर्षक सजावट के साथ दोनों में नगर भ्रमण को निकले भगवान
साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *