पं. मुदगल की जयंती पर शंभू दरबार में 25 मई को होगा संत समागम
सोहागपुर. शंभू दरबार पलाश परिसर में 25 मई को ब्रह्मलीन संत पं. मनमोहन मुदगल की जयंती पर संत समागम होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार रात में बैठक शंभू दरबार में हुई। पं. प्रकाश मुदगल व पं. मधुसूदन मुदगल ने बताया कि 525 मई के संत समागम में भारत से 20 से अधिक संत उपस्थित होकर आध्यात्मिक प्रवचन देंगे।
कार्यक्रम दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक होगा। आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान कन्नूलाल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष संतोष मालवीय, पं. उमेश पाराशर, एलसी रैकवार, देवीप्रसाद दुबे, विजय शर्मा, अभय खंडेलवाल, शिरीष तिवारी, रत्नेश सोनी, चुन्नीलाल मुदगल, अखिलेश मालवीय आदि उपस्थित रहे