| |

पंडित भगवत प्रसाद मुद्गल स्मृति श्री राम कथा का28 वें वर्ष में प्रवेश  पौधारोपण के साथ हुआ

सोहागपुर। प्रथम दिवस श्री राम कथा महोत्सव सोहागपुर
पौधारोपण के साथ राम कथा प्रारंभ की गई इस अवसर पर राम कथा के प्रवक्ता सामान्य अखिलेश जी रामायणी करेली एवं पंडित प्रकाश मनमोहन मुद्गल बी एल सांखला प्रेम नारायण व्यास अरविंद सहरिया मृगेंद्र मंडलोई पंडित शैलेंद्र शर्मा गौरी शंकर शास्त्री गौरव शास्त्री शैलेंद्र शास्त्री अखिलेश मालवीय चंद्र मोहन मुद्गल गायक कलाकार श्री राम ठाकुर संतोष रामायणी प्रियांशु धारसे एवं पलाश परिसर निवासी उपस्थित रहे

पूज्यपाद मानस गुरु पंडित भगवत प्रसाद जी मुद्गल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में , पूज्यपाद ब्रह्मलीन पंडित मनमोहन जी मुद्गल के द्वारा विगत 27 वर्षों से चले आ रहे कथा के क्रम में 28 वें वर्ष में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में पूज्य अखिलेश जी रामायणी जी द्वारा कथा में –
मनु शतरूपा प्रसंग सुनाते हुए कहा की जीव मात्र को छल कपट त्याग करके भगवान का भजन करना चाहिए क्योंकि भगवान को छल कपट स्वीकार नहीं है. कथा में श्री रामायणी जी ने कहा की कोई भी व्यक्ति रामचरितमानस को केवल पढ़ना चालू कर दे तो परिवार में विखंडन नहीं हो सकता,
श्री राम जी के विषय में बताया कि भगवान राम से तो शत्रु भी प्रेम किया करते थे
“बैरऊ राम बड़ाई करहीं” …… श्री राम जी के भजन के अलाबा
,,,,, संसार में कोई उपाय नही भव सागर तरने का

साझा करें

Similar Posts