नवल गांव गुंदरई के जागरूक मतदाता राजकुमार अहिरवार ने शादी से पहले किया मतदान एसपी कलेक्टर ने किया सम्मान
शादी विवाह छोड़कर मतदान करने पहुंचे जागरूक मतदाताओं का जिला कलेक्टर एसपी ने किया उत्साह वर्धन और सम्मान
सोहागपुर जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान के सुपरिणाम अब सामने आने लगे हैं
आज सुबह सवेरे नवल गांव गुंदरई में भी राजकुमार अहिरवार दूल्हा बनने से पूर्व मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया है ।
दौरे पर मतदान केदो का जयजा लेने पहुंचे जिला कलेक्टर सोनिया मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह ने जागरूक मतदाता राजकुमार अहिरवार से मुलाकात कर उसकी सराहना की
सोहागपुर एसडीएम बृजेंद्र रावत भी उपस्थित थे जो दोनों जिलाधिकारी के दौरे में साथ चल रहे हैं ।
निर्वाचन दल के अमित मिश्रा ने बतलाया कि सोहागपुर की सभी मतदान केदो पर एसडीएम गजेंद्र रावत अपने दल के साथ पहुंच रहे हैं ।