| | |

नर्मदा परिक्रमा से लौटे समाजसेवी हरगोविंदपुरबिया हुआ स्वागत

                    *****

सोहागपुर । विगत दिवस करणपुर के समाजसेवी हरगोविंद पुरविया का श्री नर्मदा परिक्रमा से वापस लौटने पर और जल अर्पण करने ओमकारेश्वर जाते हुए सोहागपुर में कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं पत्रकारों और  धर्म निष्ठ नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया ।

उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिन पूर्व रेवा बनखेड़ी नर्मदा घाट से  ठेकेदार हरगोविंद

अपने पांच साथियों सहित श्री नर्मदा परिक्रमा के लिए रवाना हुए थे कल उनकी वापसी हुई है 

हाल ही में उन्होंने करणपुर में सात दिवसीय सवा करोड़ रुद्री निर्माण यज्ञ शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के सानिध्य और आचार्य सोमेश परसाई के आचार्यत्व में संपन्न करवाया था ।

साझा करें

Similar Posts