दूधिया नाले में बहे सोनू और राजू के शव 36 घंटे बाद मिले ,              रेवक सिंह को मोटरसाइकिल सहित ग्राम वासियों ने सुरक्षित निकाला रात भर सक्रिय रहा पुलिस,प्रशासन

सोहागपुर। 2 अगस्त  रात 10 बजे करीब तीन व्यक्ति जो मोटर बाइक एचएफ डिलक्स मोटर साइकल से तीन लोग ग्राम गोरा मचवाई से  बामनवाड़ा मोटलसिर होते हुए अपने गांव गुरारी थाना सोहागपुर जा रहे थे, रास्ते में बावनवाडा मोतलसिर के बीच दूधिया नाले की पुलिया पर रेवक सिंह अहिरवार निवासी मोरागांव सोहागपुर गाड़ी के पास खडा रहा तभी दो लडके सोनू अहिरवार निवासी गुरारी एवम राजू अहिरवार निवासी भटगांव थाना सोहागपुर दोनों नाले की पुलिया पर पानी में पैर धो रहे  जो थोड़ी देर बाद अंधेरे में नही दिखे । 

राजू और सोनू  नाले में बह गए थे यह जानकारी देते हुए सोहागपुर तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि 

सोनू और राजू के शव 36 घंटे की मशक्कत के बाद मोतलसिर और बामनबाडा के बीच मिल गये है ।

बचे हुए व्यक्ति रेवक सिंह अहिरवार और मोटरसाइकिल को ग्राम वासियों ने सुरक्षित निकाला तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि राजस्व और पुलिस प्रशासन इस सिलसिले में रात भर सक्रिय रहा ।

एसडीएम बृजेंद्र रावत एसडीओपी संजू चौहान टी आई कंचन सिंह ठाकुर स्टाफ सहित गोताखोरों के साथ डूबे हुए लोगों की तलाश में लगे रहे 36 घंटे बाद सफलता हासिल हुई ।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *