| |

जिला कलेक्टर सोनिया मीणा कोस्वीपआईकॉन सारिका घारु ने स्वीप गतिविधियों की रिपोर्ट सौपी

कलेक्‍टर  सोनिया मीना के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले मे की गई नवाचारी स्‍वीप गतिविधियां  

सोहागपुर। गत दिवस स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने स्‍वयं  की स्‍वीप गतिविधियों की रिपोर्ट कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना को सौंपी ।

सारिका ने बताया कि कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे की गई उनकी स्‍वीप गतिविधि आमलोगों ,  महिलाओं,  किसानों ,  श्रमिकों ,  केंद्रीय कर्मचारियों, नवमतदाताओं के बीच पहुंच कर एवं मीडिया के माध्‍यम से निर्वाचन आयोग की सुविधाओं , ईवीएम तथा वीवीपेट की जानकारी देकर सही मतदान करने के बारे में बताती थी ।

 वे जिगल का प्रयोग लोकनृत्‍य, लोकगीत जैसी विधा के माध्‍यम से संदेश पहुंचाती थीं ।

सारिका ने बताया कि उन्‍होंने टेलिस्‍कोप से स्‍टारगेजिग, फ्लैश मॉब, कठपुतली शो, दिव्‍यांग केंद्रों एवं वृद्धाश्रम में अलग से जागरूकता कार्यक्रम, कृषि उपज मंडी मे किसानो से बात, कारखानों में श्रमिकों से बात जैसे नवाचारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये गये ।

 सारिका ने बताया कि वे ये सभी जागरूकता गतिविधियां पूरी तरह स्‍वयं के व्‍यय पर करती हैं । कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिया गया प्रोत्‍साहन से वे ऐसा कर पा रही हैं ।

  – 

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *