|

ओ एल एक्स पर विज्ञापन डालकर षड्यंत्र पूर्वक बेंची कार, रात्रि में शोभापुर पहुंच कर की चोरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मुख्य आरोपी,अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही दविश

सोहागपुर। विगत दिवस शोभापुर में कार चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है पुलिस ने भी इस मामले में फौरन से पेश्तर कार्रवाई कर आरोपियों तक पहुंचने में मिसाल पेश की है।
मिली जानकारी के अनुसार ओएलएक्स पर विज्ञापन डालकर षडयंत्र पूर्वक कार बेंचकर उसे फिल्मी अंदाज में वापस चुराने की घटना को बड़े चाहते रहना तरीके से अंजाम दिया गया
घटना के संबंध में फरियादी शकील खान निवासी शोभापुर ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की घटना को गुरुवार को एक आवेदन देकर शोभापुर पुलिस चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया को बताया।
चौकी प्रभारी ने तत्परता से मामले में जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी संजू चौहान के निर्देशन एवं सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस की टीमें रवाना की गई हैं।

पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ जब फरियादी शकील की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपने आप को विकास गोटिया बताकर कार बेंचने वाले अभिषेक दुबे निवासी जबलपुर को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक ने पुलिस पूछताछ में पूरी वारदात उगल दी।

पुलिस चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया कि कार को धोखाधड़ी कर बेंचा गया, फिर उसे चुराया गया। वारदात में अभिषेक दुबे के साथ उसके चार साथी शामिल हैं। कार की मालिक महिला है। अभिषेक ने विकास गोटिया और दीपांशु नाहर ने प्रियांशु सोनी बनकर वारदात की है। अभिषेक प्राइवेट कंपनी की डिलेवरी भी करता है।

यह है मामला:

विटारा ब्रेजा कार एमपी 20 सीजे 4323 जबलपुर निवासी महिला सोना यादव (परिवर्तित नाम) के नाम दर्ज है। सोना के भाई राहुल ने अपने 3 मित्रों के साथ मिलकर कार को किसी व्यक्ति को बेंचने एवं वापस चुराने का षड्यंत्र रचा। इसके लिए उन्होंने सुनियोजित ढंग से पहले ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल जिसे देखकर शोभापुर निवासी शकील खान ने कार को तीन लाख अस्सी हजार रुपए में खरीदने का सौदा किया। शकील से यह सौदा आरोपी अभिषेक दुबे ने विकाश गोटिया एवं दीपांशु नाहर ने प्रियांशु सोनी बनकर किया। शकील के द्वारा कार खरीदने के लिए सौदे की तय राशि में से तीन लाख पचास हजार हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए एवं बाकी के तीस हजार रुपए आरटीओ में नाम ट्रांसफर होने के बाद देना तय हुआ। आरोपियों ने शकील को एक चाबी और एक डुप्लीकेट आरसी के साथ कार सौंप दी। कार

बेंचने के 6 दिन बाद 5 नवंबर को आरोपी जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से कार ढूंढते ढूंढते रात लगभग 3 बजे शोभापुर पहुंचे जहां उन्होंने एक दूसरी चाबी लगाकर कार को अपने साथ ले गए। यह पूरी घटना शोभापुर की मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तो वहीं पिपरिया के कुछ सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी कार ले जाते हुए दिखाई दिए। जब कार नहीं दिखी , तो शकील पहुंचे पुलिस चौकी

शकील खान को जब अपने घर के नजदीक सुबह कार दिखाई नहीं दी तो उन्होंने आसपास कार की तलाश की एवं नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात को देखकर शकील के होश उड़ गए दरअसल जिस व्यक्ति से वह कार खरीद कर लाए थे वही व्यक्ति उन्हें

उनकी कार ले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद सीधे शोभापुर पुलिस चौकी का रुख किया और पूरी आप बीती चौकी प्रभारी मेघा उदैनिया को एक आवेदन देकर बताई। चौकी प्रभारी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच की एवं 8 तारीख को चोरी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को रात 11:30 बजे के आसपास मुख्य आरोपी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस द्वारा अभिषेक को सोहागपुर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे पुलिस को 2 दिन की रिमांड पर दिया है। बकौल चौकी प्रभारी शोभापुर

शोभापुर की चौकी प्रभारी मेघा उदैनिया ने बताया कि
महिला कार मालिक और उसके भाई राहुल यादव ने अपने मित्र अभिषेक दुबे एवं अन्य दो के साथ मिलकर शकील खान को पहले कार बेंची एवं उसके बाद उसी कार को चोरी किया। आरोपियों ने इस पूरी घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया है। अभिषेक ने विकास गोटिया और दीपांशु नाहर ने प्रियांशु सोनी बनकर वारदात की है। मामले में गिरफ्तार एक आरोपी अभिषेक दुबे ने पुलिस को पूरी वारदात के बारे में बताया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दुबे को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

साझा करें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *