आज शाम करवा चौथ का चांद नर्मदापुरम में चंद्रमा 8.08 मिनट और इटारसी में 08.09 मिनट पर नजर आएगा।
सोहागपुर । राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि नर्मदापुरम में चंद्रमा 8.08 मिनट और इटारसी में 08.09 मिनट पर नजर आएगा। अरूणाचल प्रदेश के इटानगर में यह शाम 6.50 मिनट पर उदित होना आरंभ होगा।
देश के पूर्वी राज्यों में यह सबसे पहले दर्शन देकर उसके लगभग 2 घंटे बाद पश्चिमी शहरों में उदित होगा।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश में सिंगरौली में यह 7 बजकर 44 मिनिट पर उदित होगा, तो पश्चिम में नीमच में इसके दर्शन बजे 8 बजकर 17 मिनिट से आरंभ होंगे।
सारिका ने बताया कि पंचांग कैलेंडर में किसी खास शहर का चंद्रोदय का समय होता है, लेकिन आपके शहर के लिये यह अलग हो सकता है।