अतिक्रमण मुक्त हुई वन भूमि, प्रशासन ने उठाया सख्त कदम डूडादेह में वन विभाग को सौंपा गया कब्जा, संरक्षित वन क्षेत्र बनाने की तैयारी

सोहागपुर।
प्रशासनिक अमले ने विकासखंड के ग्राम डूडादेह में वन विभाग को आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई एसडीएम अनिल कुमार जैन और प्रभारी तहसीलदार अंजू लोधी के निर्देशन में राजस्व, वन विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डूडादेह स्थित खसरा नंबर 153, रकबा 62.614 हेक्टेयर में से 16 हेक्टेयर भूमि कलेक्टर द्वारा वन विभाग को हस्तांतरित की गई थी। लेकिन इस भूमि पर कई लोगों ने कच्चे मकान और झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। वन विभाग द्वारा इस संबंध में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई थी, जिसके तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी कर नोटिस जारी किया गया। शनिवार को राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस भूमि से अतिक्रमण हटाया गया और वन विभाग को उसका अधिकार सौंप दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने इस भूमि पर अस्थायी निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अनिल कुमार जैन, प्रभारी तहसीलदार अंजू लोधी, नायब तहसीलदार रंजीत चौहान, एसडीओ फॉरेस्ट रचना शर्मा, रेंजर सुमित पांडेय, एसआई प्रवीण यादव, राजस्व निरीक्षक गुलाब चंद्र उईके और पटवारी नीरज मालवीय सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संरक्षित वन क्षेत्र बनाने की योजना
अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन जल्द ही इस क्षेत्र में ट्रेंच खुदाई कराएगा, जिससे लोग इसे दोबारा खेती के लिए उपयोग न कर सकें। साथ ही, इस भूमि को संरक्षित वन क्षेत्र घोषित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
— रचना शर्मा, एसडीओ फॉरेस्ट