जब महात्मा गांधी ने माखनलाल की जन्मभूमि को किया नमन, बापू का बाबई आगमन बना इतिहास 7 जनवरी 1934 को बापू पहुंचे बाबई
सोहागपुर। साहित्य देवता, कवि, लेखक, पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर माखन नगर बाबई में गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, और समूचे नगर को रंगोली एवं विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। माखनलाल चतुर्वेदी स्मारक को…