हिरण सांभर बारहसिंगा के झुंडों ने पर्यटकों को किया आनंदित जल विहार करते देख मुग्ध हुए सैलानी भीषण गर्मी में वन्यजीवों का जलाशयों की ओर रुख

सोहागपुर। गर्मी के चरम पर पहुंचते ही न केवल इंसान बल्कि वन्य जीव भी राहत की तलाश में हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों में शाकाहारी और मांसाहारी जीवों ने घनी छांव और जलाशयों के पास डेरा डाल लिया है। जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को इन दिनों कई आकर्षक दृश्य देखने को मिल रहे हैं।
जलाशयों के पास जुटे वन्यजीव

डैम के किनारे अक्सर सांभर, चीतल, बायसन और बारहसिंघा जैसे वन्यजीवों के झुंड देखे जा रहे हैं। पर्यटकों ने इन नजारों को अपने कैमरों में कैद किया। एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि पहली और दूसरी शिफ्ट की सफारी में पर्यटकों ने डैम किनारे बारहसिंघा और सांभर के बड़े झुंडों को देखा, जिनमें लगभग 25 से 30 नर, मादा और बच्चे शामिल थे।

बफर क्षेत्र में जल संकट, टैंकर से हो रही आपूर्ति

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में पानी की भारी कमी देखी जा रही है। कई प्राकृतिक जल स्त्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए वन विभाग ने कृत्रिम जल स्त्रोत बनाए हैं और वहां टैंकरों के माध्यम से पानी भरा जा रहा है।

रेंजर प्रेम नारायण ठाकुर ने बताया कि कोर एरिया में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन बफर क्षेत्र के प्रभावित हिस्सों में जल आपूर्ति टैंकर से की जा रही है ताकि वन्यजीवों को परेशानी न हो।