हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई ईद उल अजहा देश में अमन, चैन, सुख और समृद्धि के लिए की गई सामूहिक दुआ ईदगाह में अदा की गई मुख्य नमाज

सोहागपुर। ईद उल अजहा (बकरीद) की मुख्य नमाज स्थानीय ईदगाह में अदा की गई। ईदगाह में वक्फ मस्जिद कायमखानी के पेश इमाम कारी मोहम्मद मरगूब रजा साहब ने ईद की नमाज अदा कराई।
वहीं जामा मस्जिद में पेश इमाम जनाब मौलाना अब्दुल जब्बार कासमी साहब ने नमाज अदा कराई।
नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों का स्मरण किया गया। लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया।
देश में अमन, चैन, सुख और समृद्धि के लिए सामूहिक दुआ ईदगाह में अदा की गई ।
वरिष्ठ पार्षद डा . जमील खान और आदाब खान ने बताया कि माकूल इंतजामात के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस और प्रशासन, सहित नगर परिषद एवं विद्युत विभाग का आभार प्रकट किया गया।
एस डी एम अनिल जैन ,एस डी ओ पी संजू चौहान टी आई कंचन सिंह ठाकुर सदलबल ईदगाह पर मौजूद रहे