| | |

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों की धमक  कोर और बफर जोन में बढ़ी साइटिंग, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किए रोमांचक पल

सोहागपुर।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में इन दिनों बाघों की चहलकदमी तेज़ हो गई है। बागरा बफर ज़ोन समेत बिनेका, जमानी देव और परसापानी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सफारी के दौरान बाघों की बढ़ी हुई उपस्थिति पर्यटकों को रोमांचित कर रही है।

एसटीआर सोहागपुर के सहायक संचालक अंकित जामोद ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में मंगलवार को पर्यटकों को कोर और बफर दोनों ही ज़ोन में बाघों के दीदार हुए, जो सामान्यतः बहुत कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों ने बाघों के दुर्लभ क्षणों को कैमरे में कैद किया है, जो अब वन विभाग के पास साझा किए गए हैं।

बाघों की बार-बार हो रही उपस्थिति को एसटीआर में बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का प्रतिफल बताया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि सख्त निगरानी, पर्याप्त आहार क्षेत्र और शांत प्राकृतिक वातावरण ने बाघों के अनुकूल निवास को संभव बनाया है, जिससे उनकी संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है।

पर्यटक भी इस अनुभव को बेहद रोमांचक और अविस्मरणीय बता रहे हैं। वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर बन गया है, क्योंकि उन्हें अब ज्यादा बार और नज़दीक से बाघों को देखने का मौका मिल रहा है।

सतपुड़ा के जंगलों में बाघों की बढ़ती मौजूदगी, न सिर्फ वन्यजीव पर्यटन को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया संबल दे रही है

साझा करें

Similar Posts