सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन: कर्मचारियों की हुई जांच दिया परामर्श

सोहागपुर। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के वन परिक्षेत्र कामती अंतर्गत मढ़ई में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्देश्य परिक्षेत्र में कार्यरत वनकर्मियों, गाइडों, वाहन चालकों, किचन स्टाफ, सुरक्षा श्रमिकों और स्थायी कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श देना था।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की उप संचालक पूजा नागले ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मौजूद कर्मचारियों का परीक्षण किया। शिविर में डा. दीपक सागर (दंत रोग विशेषज्ञ), डा. शिखा सागर (त्वचा रोग विशेषज्ञ) और डा. देवेंद्र चौरे (जनरल फिजिशियन) द्वारा विभिन्न जांचें की गईं और सभी को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श दिया गया।

मढ़ई के रेंजर ऑफिसर पी. एन. ठाकुर ने बताया कि “मेरे सहित समस्त स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सकों ने सावधानी बरतने, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह दी है।”
एसडीओ अंकित जामोद ने बताया कि यह शिविर न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला रहा,बल्कि उनके मनोबल को भी सुदृढ़ करने वाला निरूपित हुआ ।
