श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा,,, 12 मई तक बहेगी ज्ञान भक्ति वैराग्य की गंगा । दिन में श्रीमद्भगवत और रात्रि मे श्रीराम कथा

सोहागपुर । कल से से शुरू हुऐ श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ हेतु स्थानीय काली मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई जो काली मंदिर से प्रारंभ होकर पुराना थाना,श्री राम चौराहा,कोर्ट चौराहा, जायसवाल पेट्रोल पंप से होते हुए शंकर मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
आयोजन समिति के सदस्य शिव कुमार पटेल और धनसिह रघुवंशी ने बताया कि कलश यात्रा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने तपती दुपहरी में शिरकत की कलश यात्रा में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण ,प्रभु श्री राम ब नवग्रहों की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही।
12 मई तक चलने वले इस आयोजन का कलश यात्रा के माध्यम से शुभारंभ हुआ विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचाग पूजन किया तथा विधी विधान से यज्ञ शाला में प्रवेश किया।
समिति सदस्यों ने बताया कि 2 मई से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा तथा रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक श्री राम कथा होगी।
कथावाचकों में प्रमुख रूप से —पंडित श्री गुरु साहब शर्मा जी (खेरी वाले) श्रीमती शिरोमणि दुबे “मानसमणि” (सिंगरौली)
पंडित श्री रामकिशोर दुबे जी (सोहागपुर)
शामिल होंगे।
यज्ञ के आचार्य पंडित विकास शर्मा जी (सोहागपुर) रहेंगे।
इस धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति 11 मई को होगी, और बैसाखी पूर्णिमा पर 12 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कलश यात्रा में प्रमुख रूप से यज्ञ आचार्य पंडित विकास शर्मा,कैलाश नारायण परसाई,कथा व्यास गुरु साहब शर्मा,धन सिंह रघुवंशी पटवारी, अधिवक्ता शिवकुमार पटेल,माधव भावसार पोहप सिंह विश्वकर्मा, द्वारका प्रसाद मेहरा, सुरेंद्र मालवीय,राकेश पुरी गोस्वामी,उमा पटेल,लाल पुरी गोस्वामी,राजकुमार पाल,लड्डू काका उपस्थित रहे।