| | | |

विवेकानंद एकेडमी का परिणाम 2024-25: विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, 40 ने जीते लैपटॉप

सोहागपुर ।

विवेकानंद एकेडमी ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। वर्ष 2024-25 के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है।

हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम (2024-25):

  • 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 3
  • 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 40
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र: 97
  • लैपटॉप विजेता छात्र: 40 (गत वर्ष यह संख्या 41 थी)

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (2024-25):

  • 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 5
  • 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र: 40
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र: 77

इस वर्ष की खास उपलब्धि रही छात्रा शताक्षी रघुवंशी का प्रदर्शन, जिन्होंने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

उनके कुल अंक 94% रहे। शताक्षी के पिता का नाम श्री राधेश्याम रघुवंशी है।

संस्था के निदेशक मंडल ने इस सफलता का श्रेय एकेडमी के समर्पित, परिश्रमी एवं विद्वान शिक्षकों और मेहनती विद्यार्थियों को देते हुए समस्त टीम को हार्दिक बधाई दी है ।साथ ही सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है

साझा करें

Similar Posts