विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने किया मढई के कोर जोन का भ्रमण और निरीक्षण बाघ और मोर ने मनमोहा राजनीतिक इच्छा शक्ति लिखती हैं उन्नति और विकास की इबारतें

सोहागपुर। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह राजपूत ने मढई के कोर जोन का निरीक्षण किया इस अवसर पर उनके साथ मढई के सहायक संचालक अंकित जामोद थे
इस दौरान श्री राजपूत को बाघों के भी दीदार हुए नाचता हुआ मोर भी दिखलाई पड़ा


हाल ही चौकीदार पर हुऐ हमले के बाद शुरु हुई हाथियों से गश्ती का भी उन्होंने निरीक्षण किया हाथी कैंप पहुंचकर उन्होंने वहां का भी जायजा लिया ।
ये जानकारी देते हुए एस टी आर के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि वन्य प्राणी दर्शन के साथ मनोरम स्थलों का भी विधायक जी अवलोकन किया और मालूमात हासिल की

श्री जामोद ने बताया कि पुराने हो चुके वाहनों पर भी उनका ध्यान गया है कुछ नये सफारी वाहन और वोट मढई को मिल सकती है ।
बहरहाल बफर का निरीक्षण करने के बाद विधायक श्री राजपूत के कोर जोन के निरीक्षण से यहां के पर्यटन क्षेत्र में कुछ नया और अच्छा होने की संभावनाएं बढ़ी है रोजगार के नये अवसर पैदा हो सकते हैं
क्योंकि दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति और प्रयास ही अक्सर उन्नति और विकास की नई इबारते लिखते आयें है।

