विधायक विजयपाल सिंह ने किया पलकमती डेम व घाट निर्माण कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण, गुणवत्ता और समय सीमा को लेकर दिए सख्त निर्देश

सोहागपुर। स्थानीय विधायक विजयपाल सिंह ने हाल ही में पलकमती नदी पर निर्माणाधीन डेम और घाट कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए तथा निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

विधायक ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र वासियों के लिए महत्वपूर्ण है और इसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा, इसलिए इसे उच्च मानकों के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंश पटेल, नपा उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज, वरिष्ठ नेता विजय छाबड़िया, पार्षदगण गौरव पालीवाल, रविशंकर उईके, राकेश चौरसिया, जगदीश अहिरवार, लखन रघुवंशी तथा विधायक प्रतिनिधि नीलेश खंडेलवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाने का आह्वान किया और कहा कि जनहित के इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।