विधायक की उपस्थिति में उरदौन में एलपीजी गैस एवं प्रेशर कुकर वितरण समारोह सम्पन्न स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बड़ा कदम

सोहागपुर।
विकासखंड सोहागपुर के ग्राम उरदौन में मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा आयोजित एलपीजी गैस एवं प्रेशर कुकर वितरण समारोह विधायक विजय पाल सिंह राजपूत के मुख्यातिथ्य में गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में एलपीजी गैस और प्रेशर कुकर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। अब उन्हें धुएं से भरे पारंपरिक चूल्हों से मुक्ति मिलेगी और खाना पकाने में भी समय की बचत होगी।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जिले के डी एफ ओ मयंक सिंह गुर्जर एसडी एम अनिल जैन एस टी आर के सहायक संचालक अंकित जामोद सोहागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज विधायक प्रतिनिधि (वन )नीलेश खंडेलवाल बागरा बफर, रेंजर दुर्गेश सिंह बिसेन, जनपद के सीईओ संजय अग्रवाल एम पी ई बी के डी ई श्री मुलाजदा सहित समस्त पार्षदगण, कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सराहा गया।