| | | | | |

रामनवमी की पूर्व संध्या पर विहिप-बजरंग दल की भगवा रैली, शास्त्री चौक पर हुआ समापन


सोहागपुर। रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को नगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में भगवा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शास्त्री चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई।

रैली शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर रामगंज, आटा चक्की के सामने, महेश साहू निवास, पलकमती रिपटा, खेड़ापति मंदिर मातापुरा, बिहारी चौक, कन्याशाला, रंगीराम चौराहा, पुराना थाना, श्रीराम चौराहा, पलकमती ब्रिज, मारूपुरा, स्टेशन रोड, विधायक कार्यालय, बैंक चौराहा, कानिया गेट, मस्जिद के सामने से होते हुए रामगंज तिगड्डा, जायसवाल पेट्रोल पंप चौराहा होते हुए शास्त्री चौक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।

रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भगवा ध्वज के साथ भाग लिया। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे तथा राम भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोषों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।

बजरंग दल के नगर संयोजक शिवकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर हर वर्ष यह वाहन रैली निकाली जाती है, जिसका उद्देश्य आगामी दिन की शोभायात्रा के लिए नगरवासियों को आमंत्रित करना होता है। रै


साझा करें

Similar Posts