| | |

मढई  में  गश्ती अब हाथियों और वाहनों के द्वारा                             हमलावर बाघ शावक को वन विहार भेजने की तैयारी।                       फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने किया क्षेत्र का दौरा

सोहागपुर।  पिछले बीस दिनों में दो चौकीदारों के हमलावर बाघ शावक को वन विहार भोपाल भेजने की तैयारियों में भी पार्क प्रबंधन जुट चुका है  ।
इस सिलसिले में उसकी निरंतर मानिटरिंग करते हुए व्यवहार पर भी नजर रखी जा रही है । इस सिलसिले में फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने मढई के कोर जोन का दौरा भी किया है
उक्त जानकारी एक सवाल के जवाब  में देते हुए मढई के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि फिलहाल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हाथियों और वाहनों के जरिए  सामूहिक तौर पर गश्त शुरू की  गई है पहली प्राथमिकता सुरक्षा है  ।
उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी एतिहात बरती जा रही ।                                           बाघ शावक कोरेस्क्यू करने का काम अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फायर लाईन वाली बाघिन के इस शावक से एक चौकीदार ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी अब पिछले बीस दिनों में ये दो घटनाएं सामने आ चुकी है । इन दोनो घायल चौकीदारों का ईलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

साझा करें

Similar Posts