मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पलकमती के उद्गम पर पहुंचे पुनरुद्धार हेतु पूजन कर निरीक्षण एवं भ्रमण किया 50 लाख की लागत से होंगे जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य

सोहागपुर ।
आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तथा श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल 50.81 लाख की लागत से प्रारंभ होने वाली पलकमती अमृत 2.0 योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने की
विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सदस्य माया नारोंलिया उपस्थित थे ।

सोहागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक जी के विशेष प्रयासों से उक्त योजना क्रियान्वित कराई जा रही है ताकि पलकमती का जल स्तर सुधर सके।
नगर में जीर्णोद्धार का भूमिपूजन सुभाष वार्ड में पलक मति के किनारे किया गया जबकि उद्गम स्थल पर भूमि पूजन बिनेका क्षेत्र में किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लता यशवन्त पटेल उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल उपाध्यक्ष राघवेंद्र पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी सरोज शोभापुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल तथा समस्त भा ज पा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव शुक्ला ने किया

इसके पश्चात श्री पटेल पलकमती नदी के उद्गम स्थल पूर्व विनायक के कंपार्टमेंट नंबर 248 / 253 में पहुंचे और पूजन अर्चन की तथा उद्गम स्थल का निरीक्षण एवं भ्रमण भी किया ।
इस अवसर पर उनके साथ सांसद दर्शन सिंह चौधरी और विधायक विजयपाल सिंह राजपूत के अलावा जिला कलेक्टर सोनिया मीणा जिला पुलिस अधीक्षक डा . गुरु करण सिंह डीएफओ मयंक गुर्जर , एसडीओ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अंकित जामोद सोहागपुर एसडीएम अनिल जैन टी आई कंचन सिंह ठाकुर सी एम ओ जी एस राजपूत तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पलक मति के उद्गम से लेकर लगभग 12 किलोमीटर उक्त परियोजना का कार्य वन विभाग को करना है ।
50 लाख की उक्त राशि पलकमती के जीर्णोद्धार के सिलसिले में जल संवर्धन और संरक्षण हेतू खर्च की जाएगी नदी के जलसंग्रहण क्षेत्र को दुरुस्त किया जाऐगा
.