पथरई, परसवाड़ा और जमुनिया में कलेक्टर का दौरा सोनिया मीणा ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश

सोहागपुर।
जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पथरई, परसवाड़ा और जमुनिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं, पंचायत कार्यालय और जल आपूर्ति योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस ई-केवाईसी, समग्र ई-केवाईसी, स्वामित्व योजना और फार्मर रजिस्ट्रेशन की भी समीक्षा की।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए कि योजनाओं के हैंडओवर के बाद गांव में जनजागरूकता अभियान चलाएं, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
जल संकट को लेकर विशेष निर्देश:
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को पानी की आपूर्ति बाधित क्षेत्रों का तत्काल निरीक्षण कर सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों की मुख्य समस्याएं:
चौपाल में ग्रामवासी राधेलाल ने बताया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन पिछले 5 माह से बंद है। वहीं अन्य ग्रामीणों ने गांव के मंदिर तक का रास्ता बंद होने की शिकायत की।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी:
इस मौके पर एसडीएम अनिल जैन, तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े, बीआरसी राकेश रघुवंशी, सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया, जीआरएस, पटवारी, बीएमओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
