| | | | |

“नन्हें हाथों से प्रकृति सेवा की पहल – बच्चों को मिले सकोरे,                पक्षियों के लिए जल सेवा का संकल्प”

सोहागपुर। पर्यावरण संरक्षण और जीवदया की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुचिता जागृति महिला समिति द्वारा आज सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस आयोजन में विशेष रूप से बच्चों को प्राकृतिक संवेदनशीलता से जोड़ने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से छोटे-छोटे बच्चों को मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए और उन्हें यह बताया गया कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की कितनी आवश्यकता होती है।

समिति की सदस्यों ने बच्चों को पक्षियों के प्रति करुणा, दया और जिम्मेदारी का भाव सिखाते हुए उन्हें रोज़ इन सकोरों में पानी भरने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक यह संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन अपने घर या छत पर इन सकोरों में ताजा पानी भरकर पक्षियों की प्यास बुझाने का कार्य करेंगे।

बच्चों की यह जागरूकता पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

शुचिता जागृति महिला समिति का यह प्रयास न केवल बच्चों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने वाला है, बल्कि गर्मी के मौसम में जल संकट से जूझ रहे पक्षियों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा।

साझा करें

Similar Posts