दादागुरु की नर्मदा पदयात्रा का शोभापुर करणपुर सोहागपुर में श्रद्धालुओं ने किया जगह-जगह स्वागत

सोहागपुर।दादागुरु महाराज की नर्मदा परिक्रमा पद यात्रा गई शाम शोभापुर सोहागपुर होते हुए नर्मदा पुरम के लिए गुजरी करणपुर के अलावा सोहागपुर में भी धर्म प्रेमी नागरिकों द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया गया
उल्लेखनीय है कि दादा गुरु महाराज, मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं ये नर्मदा मैया, पर्यावरण, पशु प्रेम, शराब विरोधी के लिए प्रसिद्ध हैं, विगत कई दिनों से सिर्फ मां नर्मदा जल पीते है जिससे यह वैज्ञानिकों के लिए भी शोध का विषय बन चुके है, ये बिना अन्न और जल ग्रहण किए एक दिन में 40 किलोमीटर तक पैदल चलते है साथ ही चार बार रक्तदान कर चुके हैं।
दादा गुरु का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है, इनके द्वारा अखंड सत्संग धर्म सभाएं, जन जागरण, जनसंवाद और सेवा कार्य लगातार किया जा रहा है।