तिलक सिंदूर में संपन्न हुआ आदिवासी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 31 जोड़े बने जीवन साथी

सोहागपुर। वर्तमान हालात और जरूरत को समझते हुए अब समाज के सभी वर्ग कई मामलों में एक दूसरे का अनुसरण करने लगे हैं आवश्यकता साफ सुथरी परिपाटी डालने भर की है।
आदिवासी तबका भी अब समाजोत्थान की की गतिविधियों में शामिल होने लगा है इसी क्रम में हाल ही में इटारसी के समीप तिलक सिंदूर में आदिवासियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें इकतीस जोड़े वैवाहिक बंधन में आबद्ध हुए।
आसपास के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों से बड़ी संख्या में सामाजिक जनों ने शिरकत की ।

आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर एवं आदिवासी सेवा मंडल नर्मदापुरम के तत्वाधान में उक्त विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया
समाजिक बंधुओं ने इस अवसर पर कन्याओं सामग्रियां भी भेंट की जनपद अध्यक्ष केसला अध्यक्ष गंगाराम कलमें ने प्रत्येक जोड़े को वस्त्र भेंट किये

जनपद सीईओ केसला सतीश अग्रवाल ने प्रत्येक जोड़े को पायलऔर बिछियां भेंट की कुल 31 जोड़ी पायल और 31 जोड़ी बिछियां भेंट किये गए राजेंद्र सोनी द्वारा प्रत्येकजोड़े को मंगलसूत्र एवं बिछिया सोने की लोंग भेंट किये गए सरपंच संघ के अध्यक्ष सेवराम कलमें 7 नाग भेडागुंडी आशा मोर्य बीईओ केसला 14 भेडागुडी बर्तन भेंट किये गए सरिका ठाकुर द्वारा प्रत्येक जोड़े को श्रंगार सामग्री वितरित की गई

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पारंपरिक वेशभूषा के साथ नृत्य कांदई कला की टीम ने प्रस्तुत किया
आयोजन समिति द्वारा बड़ा देव की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रुप में भेंट की गई ।
आयोजन में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल केसला जनपद अध्यक्ष गंगाराम कलमें उपाध्यक्ष अर्चना मेहतो सीईओ सतीश अग्रवाल

विवाह समिति के संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे अध्यक्ष बलदेव तेकाम उपाध्यक्ष मुन्ना मवासे सचिव जितेंद्र इवने श्याम लाल वारिवा अवधराम कुमरे जगदीश ककोडिया जनपद सदस्य सुखराम कुमरे बल्लू महालहा दुर्गेश धुर्वे सेवाराम कलमें विनोद वारिवा भूमका कमलेश धुर्वे बंसीलाल मर्सकोले बृजलाल उईके आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही अखिल गोंडवाना कियापूनेम भुमका सेवा संस्था के माध्यम से यह आयोजन सम्पन्न करवाया गया

यह जानकारी देते हुए कामती श्रीरंगपुर के मनोज कुमरे ने बताया कि आयोजन में तिरूमाल बंशी लाल मर्सकोले जिला अध्यक्ष तिरुकमलेश कुमार धुर्वे कोया पुनम प्रचारक जिला नर्मदापुरम तथा ब्रज लाल उईके रामजी लाल सलाम मंगलेश इरपाचे देवेंद्र धुर्वे संजू धुर्वे आदि ने भी विशेष भूमिका निभाई।