| | |

जिला कलेक्टर ने विस्थापित ग्रामों का किया भ्रमण ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

जिला कलेक्टर ने विस्थापित वन ग्रामों का भ्रमण कर जायजा लिया

विकासखंड अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।

जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने गत दिवस सोहागपुर विकासखंड के विस्थापित वन ग्रामों का दौरा किया ।
कलेक्टर के इस दौरे में विकासखंड के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे
एस.डी.एम विजेंद्र रावत ने बताया कि कलेक्टर महोदया ने  इसअवसर पर विकासखंड के सभी प्रमुख अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी   ली  और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के उप संचालक संदीप फेलोज और बागरा बफर तथा मड़ई के रेंजर विजय बारस्कर तहसीलदार अलका एक्का जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रवाल आदि अधिकारी भी उपस्थित थे ।

विस्थापित ग्रामों में सुपलई, माना, झालई ,मालनी, चूरना,परसा पानी, साकोट ,काकड़ी धांई
आदि गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर एस.डी.एम, तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

साझा करें

Similar Posts