| |

जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सोहागपुर नगर पंचायत ने हटाया अतिक्रमण…                              आगे भी जारी रहेगी मुहिम।          पर… अतिक्रमण के पहाड़ कौन हटाऐगा ???

+++++

अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर सोनिया मीणा की सख़्ती का असर गत दिवस सोहागपुर में भी दिखलाई पड़ा नगरीय प्रशासन द्वारा कलेक्टर के आदेशानुसार कल

मुख्य बाजार क्षेत्र, गांधी चौक, पटवा गली, मुर्गी बाजार, पुराने थाना के पीछे रंगी राम गली आदि स्अथानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई

अतिक्रमण मुहिम के दौरान इस नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक संजय परसाई हरगोविंद व्यास, नरेंद्र धुर्वे, प्रवेश ठाकुर, सुरेश चौहान, राजेश रघुवंशी, अनिल रघुवंशी, सूर्य नारायण की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया गया।

उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण सोहागपुर में सुरसा की तरह बढ़ता जा है अतिक्रमण कारियों से पलकमती तक

नहीं बची है समूची नदी को अतिक्रमण लील चुका है।

किला पुरा रपटे के पास लगा कबाड़े का पहाड़ स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के लिए चुनौती बना हुआ है इसे नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने कई बार हटाया बाबजूद इसके ये हर बार यथावत हो जाता है

नवागत एसडीएम अनिल जैन इस चुनौती को किस तरह लेते हैं ये देखने लायक होगा कार्यवाही जिला कलेक्टर के निर्देश पर हो रही है छोटे अतिक्रमण कारियों के अतिक्रमण तो हटाऐ जा रहे हैं पर अतिक्रमण के पहाड़ों को कौन हटाऐगा ये यक्ष प्रश्न आज भी विद्यमान है।

साझा करें

Similar Posts