| | | |

जल की हर बूंद में जीवन का सार,    इसे सहेजने से ही दूर होगा भविष्य का जल संकट :-                                    जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विधायक विजयपाल ने किया आंचल खेड़ा मे श्रमदान

सोहागपुर । गत दिवस माखन नगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत आंचलखेड़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार के लिए साथियों केसथ मिलकर श्रमदान किया।

श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे देश और प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जहाँ एक और पुराने जल स्त्रोतों की साफ-सफाई, गहरीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है, वही वर्षा के जल को सहेजने के लिये नई जल संरचनाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नदी, तालाब और बाबड़ी के आस पास साफ सफाई करें और पेड़/पौधे लगाएं। साथ ही प्रत्येक गांवों में साफ सफाई रखें

जल ही जीवन है इसी सोच के साथ अपने बच्चों और समाज को बताए कि जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन करें जल संरक्षण करने के लिए विभिन्न उपाय करेंक्योंकि जल ही जीवन का आधार है बिन पानी सब सून

विधायक श्री सिंह के साथ श्रमदान मे ग्रामीण क्षेत्रों की युवा शक्ति और सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया श्री सिंह नेकहा कि सप्ताह में दो दिन जल संरक्षण, पेड़ पौधे और साफ सफाई का काम करे।

जल गंगा संवर्धन अभियान श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर जनपद अध्यक्ष सावित्रीबाई परनामे, मंडल अध्यक्ष श् विपिन यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलचंद यादव,

निखिलेश चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी मंडल लालचंद यादव जनपद उपाध्यक्ष, संजय अग्रवाल , तहसीलदार अनिल पटेल, नायब तहसीलदार स्वीटी चौहान,

श्रीमती आशा घुरेले सरपंच, अनिल कहार, ओमप्रकाश यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि, जनपद माखन नगर से घनश्याम मीना, राजू रैकवार मोहन गोलियां, दिनेश चौधरी, राम मोहन अहिरवार सहित जनभागीदारी के सदस्य, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे


 

साझा करें

Similar Posts