| | |

गुढ़ला शुक्करवाड़ा से लौट गया टाइगर: तीन दिन की सर्चिंग के बाद ऑपरेशन रातापानी स्थगित


बाघ के कोई निशान न मिलने पर वन विभाग ने रोकी रेस्क्यू कार्रवाई, गश्ती जारी

सोहागपुर (नर्मदापुरम)।
राजस्व ग्राम गुढ़ला, गोरा, शुक्करवाड़ा और आसपास के इलाकों में पिछले 15 दिनों से देखे जा रहे बाघ की खोज अब विराम पर है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और सामान्य वनमंडल के संयुक्त गश्ती दल ने लगातार तीन दिनों तक इन इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन बाघ या उसके किसी प्रकार के चिन्ह नहीं मिले।

वन परिक्षेत्र सोहागपुर सामान्य की एसडीओ रचना शर्मा ने बताया कि 1 जून को भी माखन नगर के गुढ़ला, गोरा, शुक्करवाड़ा, धानसी, कढैया सहित आसपास के क्षेत्र और नालों में सर्चिंग की गई। बावजूद इसके, बाघ की कोई उपस्थिति दर्ज नहीं हुई। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ अब वापस वनक्षेत्र की ओर चला गया है।

इसी आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन “टाइगर रातापानी” को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्ती का कार्य बंद नहीं किया गया है। एसडीओ शर्मा ने बताया कि अब भी तीन शिफ्टों में वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं और ग्रामीणों को बाघ से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

ग्रामीणों से सहयोग की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की बाघ की गतिविधि देखे जाने पर तुरंत स्थानीय वन अमले को सूचित करें और खुद सुरक्षित रहें।

साझा करें

Similar Posts