गाय को बचाने में पलटी कार बाल-बाल बचा टेनिस खिलाड़ी आज पुणे में आयोजित टूर्नामेंट में होना था शामिल

सोहागपुर। कहते हैं कई बार जाने अनजाने में किए गए पुण्य कार्य या पूर्व जन्म में किए गए अच्छे कार्यों का फल मनुष्य को अवश्य प्राप्त होता है। और शायद ऐसे ही कुछ पुण्यदायी कार्य सोहागपुर निवासी आयुष पालीवाल या उनके परिजनों ने किए होंगे जो भीषण हादसे का शिकार होने के बाद भी आयुष का बाल भी बांका नहीं हो सका। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन एक्स क्यूव्ही कार को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि इसमें से कोई जीवित भी बचा होगा।

दरअसल सोहागपुर निवासी आयुष पालीवाल पिता पुरुषोत्तम पालीवाल उम्र 24 वर्ष एलएलबी की परीक्षा देने नर्मदापुरम के एनएमव्ही महाविद्यालय जा रहे थे। सेमरीहरचंद एवं माखननगर के बीच छत्रपाल ढाबा पुलिया के पास सुबह करीब 8 बजे दो गाय अचानक आयुष पालीवाल की कार के सामने आ गई जिन्हे बचाने के प्रयास में आयुष की कार अनियंत्रित होकर नहर में जाकर पलट गई

। गाड़ी कई पलटी मारने के बाद नहर के गर्त में जा समायी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हादसे में आयुष को सिर में पीछे की तरफ चोट आयी है। वाहन के कुष्ठ पाट ‘धल रहे सोहागपुर के सादिक खान द्वारा घटनास्थल पर अपने वाहन को रोक कर आयुष को तत्काल नर्मदापुरम के मालवीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसका इलाज जारी है

। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उपचारित अस्पताल पहुंचे थे। उधर माखननगर पुलिस थाने में आशुतोष पिता महेश पालीवाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम सांगाखेड़ा खुर्द एवं आयुष के मित्र अनंत तिवारी के द्वारा हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आज पुणे में आयोजित टूर्नामेंट में होना था शामिल

आयुष के पिता पुरुषोत्तम पालीवाल ने बताया कि एनएमव्ही कॉलेज में लॉ का पेपर देने के बाद उनके बेटे का प्लान पुणे पहुंचने का था। उल्लेखनीय है कि आयुष उत्कृष्ट टेनिस खिलाड़ी है और आज 14 जून को उन्हें पुणे में आयोजित टूर्नामेंट में मैच खेलने जाना था। आयुष का कार्यक्रम पेपर देने के बाद सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर फ्लाइट से पुणे जाने का था। हादसे के कारण आयुष अपने एल एल बी का पेपर भी नहीं दे सका तो वहीं टेनिस टूर्नामेंट में भी सम्मिलित नहीं हो सका। पुरुषोत्तम के मुताबिक उनके बेटे का इलाज मालवीय अस्पताल में चल रहा है और वह ठीक है।