खामदा-सुपलई के विस्थापितों को मिले उपजाऊ जमीन — सांसद व विधायक ने उठाई आवाज12 मई को मौके पर होगी निर्णायक बैठक, क्षेत्र संचालक राखी नंदा ने दी जानकारी

सोहागपुर । ग्राम खामदा एवं सुपलई के विस्थापित ग्रामीणों की भूमि आवंटन की समस्याओं को लेकर गत दिवस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी व सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने क्षेत्र संचालक राखी नंदा से विशेष मुलाकात की।
इस दौरान विस्थापितों की मांगों और समस्याओं को विस्तार से रखते हुए उपजाऊ भूमि आवंटन की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
क्षेत्र संचालक राखी नंदा ने बताया कि 12 मई को सांसद, विधायक व संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कर विस्थापितों से सीधी चर्चा की जाएगी। चर्चा में समाधान के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी कहा कि नोटिफिकेशन हो चुका है इसलिए भूमि परिवर्तन संभव नहीं है ।
