खाद संकट से जूझते किसान, डबल लॉक उपकेंद्र की बहाली की मांग को लेकर सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन”

सोहागपुर। खरीफ की बुआई शुरू होने से पहले ही किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। डबल लॉक उपकेंद्र बंद होने से परेशान किसानों ने अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का संकेत दे दिया है।
गुरुवार को किसान आदिवासी संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि डबल लॉक उपकेंद्र की बहाली अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसकी अनुपस्थिति में खाद और डीएपी के लिए किसानों को दुकानों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि खरीफ सीजन में धान, सोयाबीन और मक्का की बुआई की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में खाद की स्थानीय स्तर पर उपलब्धता अनिवार्य है। किसानों ने यह भी सुझाव दिया कि डबल लॉक उपकेंद्र को सिंचाई विभाग की खाली बिल्डिंग, ग्राम करणपुर की सहकारी समिति भवन, गोटीखेड़ा और कामाटी की इमारतों में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आठ दिनों के भीतर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से आलोक जायसवाल, राजकुमार रघुवंशी, हरगोविंद सिंह पुरबिया, मंगल सिंह रघुवंशी, अभिलाष सिंह चंदेल, जलज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।