| | | | |

खकरापुरा की भागवत कथा में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव             पूरा पंडाल नाच उठा बड़ी संख्या में की श्रध्दालुओं ने शिरकत 

सोहागपुर। खकरा पुरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गत दिवस श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधामसे मनाया गया

सोहागपुर के दुबे परिवार द्वारा आयोजित भक्ति ज्ञान वैराग्य के इस महोत्सव में आसपास के क्षेत्रों के श्रध्दालुओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की ओर धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव की लीला का आनंद उठाया इस अवसर पर कथा व्यास पंडित शैलेंद्र शर्मा सोहागपुर वालों के श्री मुख से भागवत कथा का रोचक वर्णन सुनकर पूरा पंडाल नाच उठा 

उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यहां श्री भागवत कथा कही जा ही है उनकी रोचक कथन शैली के चलते कथा श्रवण करने वालों चिलचिलाती धूप में भी मेला लगा रहता है 

श्रध्दालु दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5: बजे तक संगीतमय कथा का आनंद पूर्वक श्रवण करते हैं 

समूचा आदिवासी अंचल श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहा है ।

साझा करें

Similar Posts