कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने

कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने
*********
सोहागपुर । विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने गत दिवस कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में शामिल हो कर पूर्व सीनिकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
*****************,2**********************
विधायक विजयपाल सिंह जी ने स्वीकृत कराई उपचार हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान
राशि 3 लाख 5 हजार रू. की स्वीकृत
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से अनेको हितग्राहियों को उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराई है
जिसमें क्रमशः
उषा चौरसिया पति श्याम प्रकाश चौरसिया निवासी रधुवंशीपुरा वार्ड सोहागपुर को राशि 70,000/-रू.
, अभिषेक विश्वकर्मा आ0 हरिशंकर विश्वकर्मा निवासी मातापुरा वार्ड सोहागपुर को राशि 50,000/-रू.,
सागरति बाई राजपूत पत्नि मंगलसिंह राजपूत ग्राम आरी तहसील माखननगर को राशि 40,000/-रू.,
शशि यादव पति श्री जगदीश यादव ग्राम मांगरोल तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,
बद्रीप्रसाद मीना पिता शंकरलाल मीना ग्राम शिवपुर तहसील माखननगर को राशि 25,000/-रू.,
श
देवेन्द्र माछिया पिता देवीसिंह माछिया ग्राम सेमरीहरचंद तहसील सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.,
मास्टर अब्दुल साहिल पिता सलीम साहिल निवासी वार्ड नं.12 तिलक वार्ड सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.
, फूलसिंह मीना आ0 किशोरीलाल मीना ग्राम चीचली कलां तहसील माखननगर को राशि 20,000/-रू.,
धर्मेन्द्र सराठे पिता गणेश सराठे निवासी वार्ड नं.12 तिलक वार्ड सोहागपुर को राशि 20,000/-रू.,
संदीप साहू पिता टीकाराम साहू निवासी गायत्री कॉलोनी माखननगर तहसील माखननगर को राशि 15,000/-रू.,के लिए उपचार कराने हेतु राशि स्वीकृत की गई है इन सभी ने विधायक श्री सिंह के प्रतिआभार व्यक्त किया है ।

बेटियां परिवार की शान होती हैं– लता पटेल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत मनाया बालिकाओं का जन्मोत्सव।
सोहागपुर।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय रामगंज वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र पर पांच बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल , प्रभारी सीडीपीओ रंजन गोस्वामी , पर्यवेक्षक रितु मेहरा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित हितग्राही महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद रही। नप अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका लक्ष्मी का रूप होती है। आज विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाएं अपना परचम लहरा रही हैं। शासन भी लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न योजनाएं महिला सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए संचालित कर रहा है। बेटियां परिवार की शान होती हैं और हमें बालिकाओं को हर रूप से सक्षम , शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने चाहिए। प्रभारी सीडीपीओ के द्वारा महिलाओं को अपनी बालिकाओं को पढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।