| |

करणपुर पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पादुका पूजन के पश्चात आशीर्वाद देकर किया प्रस्थान

सोहागपुर, । शारदा द्वारका पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बुधवार शाम निजी दौरे पर सोहागपुर के ग्राम करणपुर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगतगुरु शंकराचार्य ग्राम करणपुर निवासी समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया के जेष्ठ पुत्र सौरभ पुरविया के वैवाहिक कार्यक्रम में आशीर्वाद प्रदान करने पधारे है।


शंकराचार्य प्रयागराज कुंभ से ट्रेन के माध्यम से पिपरिया स्टेशन उतरे जहां से वह सड़क मार्ग से ग्राम करणपुर पहुंचे। समाजसेवी हरगोविंद पुरबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शंकराचार्य विशेष आग्रह पर उनके गृह निवास करणपुर बुधवार शाम को पधारे हैं गुरुवार को पादुका पूजन के पश्चात वे यहां से प्रस्थान करेंगे

साझा करें

Similar Posts