| | |

आपरेशन टाइगर चलाने  गुढला पहुंची  वन विभाग की बड़ी टीम  ग्रामीण दहशत में                      पिंजरा अब तक खाली                  अब हाथियों और ड्रोन के सहारे मुहिम टाइगर रातापानी

सोहागपुर । ग्राम गुढ़ला में घूम रहे रातापानी के टाइगर को पकड़ने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मादा हाथी स्मिता और प्रिया को बुलाया गया है। जो कल शाम खबर लेते तक आरी  के आगे पहुंच चुकी थी  देर शाम ये शुक्करवाडा पहुंचेगी जहां पर  एस टी आर  और सामान्य वन के अधिकारियों सहित वन आमला एक विशेष आपरेशन के लिए तैयार बैठा है इस अमले में आला अधिकारियों सहित पशु चिकित्सकों के अलावा एक सैकड़ा छोटे बड़े कर्मचारी अधिकारी शामिल है

रातापानी से नर्मदा पार कर  गुढला शुक्रवाड़ा और धानसी के आसपास पिछले 20-25 दिनों से घूम रहे इस टाईगर ने अब तक एक गाय और बकरी को अपनानिशान बन चुका इसके कारण मूंग की कटाई के लिए किसान खेतों में नहीं पहुंच पा रहे हैं तो उधर इसके शिकार की खातिर शिकारियों की आमद की खबर भी आम हो चुकी है यहां तैनात वन अमला बिना नंबर की एक मोटरसाईकिल सहित एक भरी हुई बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद कर चुका है।

फिलहाल अब तक वन विभाग द्वारा लगाया गया पिंजरा खाली है  अब ड्रोन और हाथियों के जरिए आपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है। मादा हाथी स्मिता और प्रिया घूरना से बुलाई गयी है जिनकी सहायता से टाइगर को  ट्रेंकुलाइज किया जाएगा कल की रात मैदानी अमला बाघ विचरण क्षेत्र में तैनात हैं पर पिंजरा अब भी खाली है जब से पिंजरा रखा गया है इलाके में दहशत का सबब बन चुका वह नौजवान बाघ वहां फटक तक नहीं रहा

साझा करें

Similar Posts