आज से शुरू होगा श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ, काली मंदिर से शिव मंदिर तक निकलेगी भव्य कलश यात्रा

सोहागपुर। नगर में क्षेत्र की समृद्धि, विकास और आध्यात्मिक उन्नयन हेतु प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान 1 मई से 12 मई तक मेला परिसर, शंकर मंदिर में संपन्न होगा।
इस शुभ अवसर की शुरुआत आज भव्य कलश यात्रा से होगी, जो स्थानीय काली मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर शंकर मंदिर पहुंचेगी।
यज्ञ समिति के सदस्य थनसिह रघुवंशी और शिवकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान हर दिन दोपहर को संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा तथा रात्रि में श्रीराम कथा का श्रवण किया जा सकेगा।
कथावाचकों में प्रमुख रूप से —
- पंडित श्री गुरु साहब शर्मा जी (खेरी वाले)
- श्रीमती शिरोमणि दुबे “मानसमणि” (सिंगरौली)
- पंडित श्री रामकिशोर दुबे जी (सोहागपुर)
शामिल होंगे। यज्ञ के आचार्य पंडित विकास शर्मा जी (सोहागपुर) रहेंगे।
इस धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति 11 मई को होगी, और बैसाखी पूर्णिमा पर 12 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।