| | | | | |

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर मढ़ई की संगीता और गणेशा बनीं प्रेरणा का प्रतीक, मुख्यमंत्री ने की सराहना

सोहागपुर।
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (5 जुलाई 2025) पर भोपाल स्थित अपेक्स बैंक परिसर में आयोजित “सहकारी युवा संवाद” कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मढ़ई की दो साहसी महिलाओं—वाहन चालक कु. संगीता और गाइड सुश्री गणेशा—से मंच पर संवाद कर सभी को प्रेरित किया।

दोनों महिलाएं सतपुड़ा वर्कर्स साख एवं कामगार सहकारी सोसायटी, नर्मदापुरम-मढ़ई से जुड़ी हैं और सामुदायिक पर्यटन के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। मुख्यमंत्री ने उनके योगदान को “सहकारी प्रयासों की जीवंत मिसाल” बताते हुए उनके कार्यों की खुले मंच से सराहना की।

डॉ. यादव ने कहा कि संगीता और गणेशा जैसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि मध्यप्रदेश में सहकारिता केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का भी सशक्त माध्यम बन चुकी है।
मुख्यमंत्री के इस आत्मीय संवाद से सोसायटी के सभी सदस्यों में नया उत्साह भर गया है, जो आगे और समर्पण के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा बनेगा।

इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व की फील्ड डायरेक्टर श्रीमती राखी नंदा, मढ़ई के सहायक संचालक अंकित जामोद, और पार्क प्रबंधन की ओर से भी दोनों महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी गईं।

यह संवाद केवल सम्मान नहीं, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

साझा करें

Similar Posts